Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना सरकंडा क्षेत्र अब बन गया जुवारियों, कबाड़ियों, सट्टेबाजों और जरायन पेशेवरों का अड्डा, निजात अभियान की खुलेआम उड़ रही धज्जियां

बिलासपुर 11मार्च 2023। शहर के पुलिस कप्तान साहेब इन दिनों सुर्खियों में है। ज्ञात हो की कोरबा जिले में पदस्थ रहते हुए उन्होंने निजात अभियान चलाकर नशामुक्ति क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया था। 

यही बेहतरीन सोच एवम विचार लेकर जब वे बिलासुपुर शहर के पुलिस कप्तान बनकर अपनी इसी महत्वाकांक्षी विचार को लेकर आए। जगह जगह स्लोगन और नारे लिखवाए। अधिकारियों की बैठक भी ली। 
नतीजा कुछ जगहों पर ही मिला बाकी जगहों के साहेब कार्यवाही करने से गुरेज करते रहे। ।
सरकंडा थाना क्षेत्र को ही ले लें तो अब तक यहां ndps act के कितने मामले निकले,? जुआ , सट्टा, कबाड़ से लेकर कई प्रकार के अवैध धंधे इसी थाना क्षेत्र में संचालित होते हैं। कप्तान  साहेब एक बार इस क्षेत्र का मुवायना करवा लें तो वास्तविकता सामने आ जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments