बिलासपुर 20 फरवरी 2023। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने शहर में हो रही लगातार चोरियो पर अंकुश लगाने सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं।
जिस दौरान सिविल लाइन पुलिस की स्पेशल टीम चोरों की तलाश कर रही थी की सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक को कुछ सामान ले जाते देखा गया टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की खोजबीन की और संदिग्ध युवक की पहचान आकाश डहरिया पिता आनंद डहरिया उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई जिसे पकड़ कर थाने लाया गया और उससे पूछताछ की गई तो उसने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चार व सरकंडा थाना क्षेत्र में एक चोरी करना कबूल किया है।
थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया की आईबीसी न्यूज चैनल के प्रियदर्शनी नगर स्थित आफिस से इन्वर्टर बैट्री समेत चार और स्थानों में चोरी करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया है।जिसके पास से करीब दो लाख रूपए चोरी का माल बरामद किया गया है। मिनीबस्ती तालापारा निवासी आकाश डहरिया ने न्यूज चैनल आईबीसी के ऑफिस से सात नग इन्वर्टर बैटरी चोरी की थी।इसके अलावा उसने प्रियदर्शनी नगर में रहने वाले प्रभुलाल छुगानी के घर से 18 फरवरी की रात गुल्लक में रखे पांच हजार रुपए चिल्हर, खाने का तेल, नल टोटी,कपड़ा,बिजली का समान आदि चोरी किया था। इसके अलावा प्रियदर्शनी नगर में ही रहने वाले उदयन मिश्रा के घर से हेयर डायर आइनिग मशीन व मेकअप का सामान सहित करीब 85 हजार की चोरी की थी।चंदेला विहार एचआईजी टेन निवासी आर के अंगुरिया के घर से माइक्रोमैक्स कंपनी की एलईडी टीवी चोरी किया था। सिविल लाइन पुलिस की स्पेशल टीम ने जब आकाश डहरिया को गिरफ्तार किया तो उसने इन सभी चोरियो का खुलासा किया,चोर के पास से इंडक्शन चूल्हा,सीलिंग फैन, इनवर्टर बैटरी आदि चोरी के माल बरामद कर लिए गए है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ स्पेशल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments