बिलासपुर शहर में अब लगातार भूमाफियाओं का राज बड़ने लगा है,कही भी किसी की भी जमीन को अपने कब्जे में लेना बहुत ही आसान हो गया है।शहर के कुछ ऐसे भी भू - माफिया है जो राजस्व अधिकारियों से मिली भगत कर किसी की भी जमीन अपने नाम करा लेते है। आपको बता दे की कुछ समय पहले ही सरकंडा थाना क्षेत्र में चर्चित भोदू दास का मामला पुलिस ने उजागर किया था जिसमे कई लोगो की गिरफ्तारी भी हुई थी.ठीक आज भी एक मामला ऐसा ही सामने आया है जहा की एक पीड़ित मां - बेटे की जमीन को भू माफिया ने जबरदस्ती अपने कब्जे में ले लिया है।जिसके बाद पीड़ित मां बेटे अपनी ही जमीन को वापस पाने प्रशासन से गुहार लगाई है।
आपको बताते चलाए की ये पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के नंदेश्वर मंदिर चांटीडीह के पास रहने वाली कमला गडरिया और उसके इकलौते बेटे ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ये बताया की कॉलोनाइजर और भूमाफियाओ के द्वारा उनकी खुद की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। पीड़िता मां ने बताया की उनकी वर्षो पुरानी उनकी हक और स्वामित्व की जमीन मौजा खमतराई पटवारी हल्का नंबर 25 राजस्व निगम मंडल कोनी स्थित है।जिसका खसरा नंबर 971/7 कुल रकबा 1 एकड़ भूमि जो समस्त राजस्व प्रपत्र में उनके मान में ही दर्ज है। उस जमीन पर सीमेंट का खंबा और तार के जरिए घेराबंदी कराया गया था।जिसे अनाधिकृत रूप से कॉलोनाइजर बृजेश साहू व रवि मिश्रा के द्वारा उखाड़ कर फेक दिया गया है। पीड़ित मां- बेटे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बृजेश साहू और रवि मिश्रा के द्वारा किए गए जबरिया कब्जे को लेकर जब इसका विरोध किया गया तो कुछ गुंडे आकर उन्हे जान से मारने की धमकी दे रहे है।जिससे वो काफी डरे व सहमे हुए है।उन्होंने बताया की उनके आगे पीछे कोई नही है उनके पिता/पति का निधन हो चुका है मां बेटे के अलावा उनका कोई भी नही है। गुण्डो की धमकी से वे बहुत ही दहशत में है,उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा मंडराता नजर आता है। पीड़िता मां में अपनी आप बीती बताते - बताते रो पड़ी थी, पीड़ित परिवार ने बताया की जब गुंडे उनकी जमीन पर गड़े खंबे को उखाड़ रहे थे तो इसकी सूचना उन्होंने सरकंडा पुलिस को भी दी थी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही पुलिस मौके पर पहुंची,इसके अलावा एसडीएम बिलासपुर को भी इस बारे से अवगत कराया गया तो उन्होंने ने मामला पुलिस का है कहकर पुलिस के पास भेज दिया। वही लगता है की आर.आई. छतलाल कश्यप कांग्रेसी बिल्डर के दवाब में है,जिसकी वज़ह से उनकी जमीन का तीन बार समय देने के बाद भी सीमांकन नही किया जा रहा है,उन्होंने यह भी बताया की उनकी की जमीन को नक्शे में दूसरी जगह बैठा दिया गया है, और उनकी वास्तविक जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता मां बेटे ने जिला पुलिस प्रशासन से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है।अब देखने वाली बात ये होगी की क्या प्रशासन इस ओर क्या ध्यान देता है क्या भू माफियाओं पर कार्यवाही की जाती है क्या पीड़ित मां बेटे को उनकी जमीन मिल पाएगी ये देखने वाली बात है।
0 Comments