बिलासपुर 23 अगस्त 2022।छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर युवक कांग्रेस नेता आदिल खैरानी व असलम शेर खान के नेतृत्व में श्रमिक, किसान हीतैषी, छत्तीसगढ़ महतारी के रत्नपुत्र,यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बिलासपुर युवा कांग्रेस परिवार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का जन्मदिन “श्रमिक किसान सम्मान दिवस” के रूप में आज बिलासपुर युवा कोंग्रेस द्वारा नगर में किसानों - मज़दूरों का सम्मान कर मनाया गया है।
किसान - मज़दूर हितैषी जनप्रिय नेता भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आज प्रदेश के किसान मज़दूर वर्ग छत्तीसगढ़ में ख़ुशहाल स्थिति में हैं ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषक और मज़दूर साथी हमारी अर्थव्यवस्था के आधार स्तम्भ हैं हम सभी इनका सम्मान करते हैं।
आज इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिबली मेराज खान,दुलारे, आदिल खैरानी,असलम शेर खान ,सोनू,शिवा पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Comments