Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध कोयले का गढ़ बना रतनपुर,पुलिस नही कर रही कार्रवाई,चल रहा सेटिंग का लंबा खेल...



रतनपुर 23अगस्त 2022। न्यायधानी कोयले के खेल में इन दिनों सभी अपना हाथ रंग रहे हैं। खासकर रतनपुर क्षेत्र में, जहां इन दिनों ट्रैक्टर में कोयले का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है सूत्रों की माने तो कोरबा से लेकर निकले हाइवा और ट्रक ड्राइवर ढाबो और अवैध रूप से संचालित कांटा घर मे कोयला डम्प कर देते हैं और जिसके बाद वहां से कोयले को इकट्ठा कर ट्रैक्टर से यहाँ वहां बेचा जाता है। सूत्र बताते है कि उन कोयलों को कीमत लाखो में होती हैं जिसमे इन दिनों सभी ब्रोकर अपना हाथ रंग रहे हैं, ऐसा नही है कि इस बात की जानकारी खनिज विभाग या पुलिस को नही है वे सभी इसमें पार्टनर बनकर इस अवैध कोयले के खेल में अपनी अपनी जेब भर रहे हैं।

(फाइल फोटो)


क्यो नही होती कार्रवाई...

सूत्रों की माने तो इस खेल में सफेदपोश से लेकर कोयले के काले लोग भी जुड़े हुए हैं, जो गाड़ी पास कराने और अपना कमीशन लेकर इन कामो को धड़ल्ले से कर रहे हैं, इस खेल में खनिज विभाग से लेकर रत्नपुत की पुलिस भी शामिल हैं, इस कोयले के खेल को रात में खेला जाता है ताकि आमजन को इसकी भनक ना लगे लेकिन कहते है ना आग लगेगी तो धुंआ जरूर उडता हैं वैसा ही हाल इन दिनों रतनपुर क्षेत्र में है जहां रातोरात कोयले से लाखों की हेराफेरी की जाती हैं।

Post a Comment

0 Comments