जांजगीर-चाम्पा 28 जून 2022। तालाब में मिली युवती के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती ने अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया था,और नही करने पर एफआईआर करवा बदनाम करने की धमकी दी थी। जिसके चलते उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर हाथ पांव में पत्थर बांध कर तालाब में लाश फेक दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिर्रा पुलिस को 24 जून को सूचना मिली कि तालदेवरी गांव के तालाब में एक अज्ञात युवती का शव तालाब में तैर रहा है। सूचना पर बिर्रा थाना प्रभारी पुष्पराज साहू तुरन्त पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुँचे, घटना की सूचना पर एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर गए। शव को तालाब से पुलिस ने निकलवाया। साथ ही एसपी विजय अग्रवाल ने आस पास के थानों में दर्ज गुम इंसान से मिलान करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए।इसी क्रम में पता चला कि तालदेवरी की 21 वर्षीय सुमन यादव के पिता ने 20-21 जून की दरमियानी रात से घर से सुमन के लापता होने की सूचना बिर्रा पुलिस को दी थी। सुमन के पिता को बुला कर पूछताछ करने पर उन्होंने शव की पहचान अपनी बेटी सुमन यादव के रूप में की.
मृतका का हाथ-पांव बंधा था व उसके शरीर मे पत्थर बंधा था,जिसके चलते हत्या का अपराध परिलक्षित होने पर हत्या का व साक्ष्य छुपाने का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की जांच के दौरान पुलिस ने 25 संदेहियों से पूछताछ की. मृतका के मोबाइल नम्बर का काल डिटेल निकालने पर अपने प्रेमी नितेश कुमार श्रीवास निवासी तालदेवरी से लगातार बात करना व लगातार व्हाट्सएप चैट करना पाया गया. नितेश उसका पड़ोसी ही है. नितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पहले तो हत्या से इंकार कर दिया गया पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया।
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी द्वारा लगातार मृतिका से किसी प्रकार का सम्बंध नही होने व उससे बात नही होने व नही मिलना बता कर पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। पर काल डिटेल व व्हाट्सएप चैट में वह लगातार मृतिका के संपर्क में था.एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि कॉल डिटेल में अंतिम बार उसकी बातचीत आरोपी से होना व मोबाइल जांच में लगातार व्हॉट्सएप चैटिंग से भी मृतिका का आरोपी से लगातार संपर्क में रहने की पुष्टि होने पर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतिका से उसका विगत दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था.मृतिका उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी. औऱ न करने पर एफआईआर करवा के बदनाम करने की धमकी दे रही थी। 20 जून की रात भी सुमन के द्वारा अपने प्रेमी नितेश को मैसेज कर के मिलने के लिए बुलाया. जिस पर प्रेमी नितेश तुरन्त ही उसके घर के पास और मृतिका सुमन को रात्रि में ही लेकर तालदेवरी के बेमन तालाब के पास पहुँचा. जहां सुमन ने आरोपी को जहर खा लेने की बात कही। सुमन से छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया। तथा उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसकी चुनरी व अपने गमछे से उसके दोनों हाथ पैर बाँध कर व उसके शरीर को दो बड़े पत्थरों से बांधकर तालाब में फेंक कर वापस घर चला आया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
0 Comments