Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यात्री सुविधा समिति ने बिलासपुर रेलवे जोन को मेडिकल इमरजेंसी चैम्बर सहित अनेको सुझाव और प्रस्ताव अधिकारियों को दिए...

 बिलासपुर 19 अप्रैल 2022।बिलासपुर पीएसी अर्थात यात्री सुविधा समिति ,रेलवे बोर्ड ,नई दिल्ली के चेयरमैन श्री पी के कृष्णा दास, केरल एवं 4 सदस्य ,जिसमें डॉ राजेंद्र फड़के , महाराष्ट्र, विभा अवस्थी, छत्तीसगढ़ ,राम कुमार पाहन , झारखंड एवं कैलाश वर्मा, महाराष्ट्र उपस्थित रहे।इन सबके साथ सहायक के रूप में परशुराम महतो भी उपस्थित थे।समिति के चेयरमैन और सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम बिलासपुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया है। जिसमें स्टेशन में यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं आईआरसीटीसी रेस्टोरेंट्स, रिटायरिंग रूम एवं प्रतीक्षालय के साथ बाथरूम और प्रसाधन की भी व्यवस्था जांची गई समिति ने स्वयं यात्रियों से समस्याएं और उन को होने वाली परेशानियों के बारे में खुद पूछा चेयरमैन  कृष्णा दास ने यात्रियों से पूछा कि, आपको बिलासपुर स्टेशन में क्या कमी या क्या अच्छाई दिखती है।

 उसमें कुछ यात्रियों ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सफाई व्यवस्था की तारीफ की,तो वहीं पर यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेनों का रद्द किए जाने का विरोध भी जताया और शिकायत भी की,साथ ही चेयरमैन एवं सभी सदस्य गण स्वयं जा जाकर टॉयलेट एवं रिटायरिंग रूम की व्यवस्था भी खुद जाॕची और लोगों से फीडबैक भी लिया,इसके बाद समिति के चेयरमैन और सभी सदस्यों ने मिलकर मीडिया के साथ प्रेस वार्ता भी किया है। स्टेशन में सारी व्यवस्थाओं को देखते हुए समिति के सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजेंद्र फड़के ने बिलासपुर जैसे स्टेशनों में मेडिकल एमरजेंसी रूम की व्यवस्था करने की बात कही और अधिकारियों को निर्देश दिए, यह अपने आप में रेलवे के लिए यात्रियों को सुविधा के देने के मामले में सबसे बड़ी और सकारात्मक पहल करने वाली बात बिलासपुर जोन के लिए  होगी, इसी बीच समिति के सदस्यों के साथ चल रहे बिलासपुर के भाजपा नेता डॉ मनीष राय ने कुछ प्रमुख बातें और समस्याएं जो जनता के साथ हो रही हैं। समिति के माध्यम से बैठक में उठाई इसके बाद तारबाहर रेलवे फाटक पर, समपार फाटक बनाने की तत्काल मांग एवं उसलापुर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं से सुसज्जित किए, बगैर नई दिल्ली के ट्रेनों को बिलासपुर स्टेशन से ही गुजारा जाए, जैसा कि सभी को ज्ञात है कि 2012 में तारबाहर रेलवे फाटक में लगभग 28 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इसके बाद भी रेलवे प्रशासन आज लगभग 9 वर्ष बाद भी आज तक अंतिम 2 रेल लाईनो  लाइनों के लिए समपार फाटक नहीं बना पाया है, यह सबसे बड़ी मांग है। जिसके लिए डॉ मनीष राय ने धरना भी दिया था।इसके साथ ही मनीष राय ने समिति के सामने ओबीएचएस स्टाफ की अनुपलब्धता एवं रेलवे सुरक्षा बल का कई ट्रेनों में अनुपस्थित पाया जाना भी एक प्रमुख शिकायत रहा वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या लगभग बिलासपुर जोन में 87 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि मालगाड़ी उसी रूट पर निर्बाध रूप से चल रही है,लेकिन यात्रियों को हो रही असुविधा को देखने वाला कोई नहीं है।
इस समस्या को भी डॉ राजेंद्र फड़के जी के माध्यम से मनीष राय ने उठाया, इस बिंदु  पर श्री कैलाश वर्मा जी ने तत्काल सभी ट्रेनों को क्यों रद्द किया गया है,कि जानकारी लिखित रूप से समिति के सामने प्रस्तुत करने हेतु निर्देश भी दिया, विभा अवस्थी ने रेस्टोरेंट में छत्तीसगढ़ी व्यंजन को शामिल करने हेतु सुझाव और निर्देश अधिकारियों को दिये। महिलाओ की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत करने के निर्देश विभा अवस्थी ने दिये, 4000 से ज्यादा स्टाप ट्रेनो के रद्द कर दिये जाने से कई लोगो का रोजगार छिन गया और गरीबो के लिये परेशानी बढ़ गयी है। इस बात को भी समिति के सामने राय ने रखा,इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आलोक सहाय ने बैठक के बाद सभी को स्मृति चिन्ह भी दिया और इसके बाद समिति भाटापारा स्टेशन निरीक्षण करने हेतु प्रस्थान कर गई,कल का निरीक्षण रायपुर स्टेशन का समिति करेगी।यह निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर , पीएसी समिति रेलवे, दिल्ली में रेलमंत्री को प्रस्तुत करेगी, निरीक्षण के दौरान  मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त ॠषि कुमार शुक्ला और बिलासपुर डिवीजन के लगभग सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments