Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रांच का शिकंजा IPL के बड़े सटोरियों पर क्यों नहीं कस रहा, क्या है 40/40/20 का गणित..., पढ़िए पूरी ख़बर...


बिलासपुर 19 अप्रैल 2022।बिलासपुर ज़िले में एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट के गठन के बाद से ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें ये साफ़ निर्देश दिए गए थे कि IPL में जीत हार का दांव लगाने पर उचित कार्रवाई की जाए लेकिन सूत्रों की माने तो ज़िले के बड़े सटोरियों का काम बेखौफ चल रहा है।

बड़े सटोरियों को छूट कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति

सूत्र बताते हैं कि IPL में करोड़ों का दांव खेलने और खिलाने वाले बड़े सटोरिए और बुकी अब भी ब्रांच की गिरफ्त से बाहर हैं। अफवाहें तो यहां तक हैं कि ये बड़े सटोरिए इसलिए बचे हुए हैं क्योंकि ये ऊपर से नीचे तक सबकी जेबें गरम कर के रखते हैं।

सूत्रों की माने तो बिलासपुर के बड़े सटोरिये या तो बाहर से या शहर में ही अपने ठिकाने बदल बदल कर हार जीत का दाव लगवाने में लगे हैं।

इन क्षेत्रों में सक्रिय आईपीएल के बड़े सटोरिये

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुद्दुदण्ड इलाके में एक नामी सटोरिया खुलेआम IPL के सट्टे का काम कर रहा है। वो बताता है कि उसकी ऊपर से सेटिंग है इसलिए कोई पुलिसवाला मुझ पर हाथ नहीं डाल सकता। ये सटोरिया जिस ऊपर वाली सेटिंग की बात कहता है वो कितने ऊपर की है ये भी एक महत्वपूर्ण सवाल है।

ठीक इसी प्रकार दयालबंद, करबला, राजकिशोर नगर, सिंधी कॉलोनी, सिरगिट्टी, हेमुनगर, जबड़ापारा, पुराना शनिचरी बाजार के पास, न्यू बस स्टैंड, मंगला बस्ती, सकरी बस्ती में खुलेरूप से बड़े सटोरिये या तो खुद बैठ कर काम कर रहे हैं या अपने गुर्गों के द्वारा आईपीएल मैच में जीत हार का दांव लगवा रहे है। सूत्र बताते हैं कि दयालबंद क्षेत्र में जुआं खिलवाने वाला एक जुआड़ी भी अधिक मुनाफा देखकर अब IPL ka सट्टा खिलवाने लगा है।

40/40/20 के अनुपात में हिस्सेदारी का है हल्ला

सूत्र बताते हैं कि IPL का सट्टा चलाते रहने के लिए दी जाने वाली लगान का बंटवारा 40/40/20 ने निश्चित अनुपात में होता है। इसमें 40 किसका और 20 किसका ये तो देने और लेने वाले ही बता पाएंगे। इस 40/40/20 के अनुपात के बंटवारे वाली बात में कितनी सच्चाई है इसकी भी हम पुष्टि नहीं कर पाएंगे क्योंकि ये टेबल के नीचे वाली बात है।

सच और झूठ का पता तो पुलिस ही लगा पाएगी बहरहाल जिलेभर में चहुंओर इसी बात का चर्चा है कि IPL के सटोरिए बिना किसी परेशानी के निश्चिंत होकर अपना काम कर रहे हैं और जहां तहां ये बोलते फिर रहे हैं कि हमारी तो ऊपर से सेटिंग है।

Post a Comment

0 Comments