बिलासपुर 29 जनवरी 2022।बिलासपुर न्यायधानी में आये दिन घट रहे गंभीर अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने शहर व ग्रामीण थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को आदेशित किया है।जिस पर शनिवार को सिविल लाइन के आरक्षक सरफराज खान को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक दो बुलेट गाड़ी में देशी कट्टा व धारधार हथियार लेकर किसी गंभीर अपराध घटित करने की मंशा से घूम रहे है।
जिसे आरक्षक सरफराज ने अपने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी जिस सूचना को थाना प्रभारी सिविल लाइन ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंन) मंजुलता बाज के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन ने आरक्षक सरफराज खान के साथ एक टीम गठित कर उक्त आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देश दिया ।जिस पर टीम के द्वारा मुखबिर के बताये गए स्थान पर पहुंच घेराबंदी कर दो बुलेट में घूम रहे पांच आरोपियों को पकड़ उनकी तलाशी ली गई जिसमें तीन नाबालिकों सहित दो आरोपियों के पास से टीम ने एक देशी कट्टा,एक चिड़िया मार बंदूक,दो बटनदार चाक़ू व एक धारधार चाकू जप्त किया। सिविल लाइन की टीम के द्वारा जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पकड़े गए युवकों में से तीन नाबालिक व दो युवक जिनका नाम (1) संग्राम सिंह ठाकुर पिता संतोष सिंह ठाकुर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम परसौड़ी थाना रतनपुर,(2) प्रभात सिंह पिता अश्विनी सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पौसरा बाजार पारा थाना कोनी का होना बताये।जिस पर टीम के द्वारा दोनों आरोपी व तीन नाबालिकों को थाना लाया गया। जिसके बाद आरोपी युवकों सहित तीन नाबालिकों से देशी कट्टा व अन्य धारधार हथियार जप्त किया गया व आरोपी यवको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सनिप रात्रे,उनि.संजय बरेठ,उनि.धर्मेंद्र वैष्णव, आर. सरफराज खान,विकास यादव,देवेंद्र दुबे,मनोज बघेल,धीरेंद्र तोमर,राजेश नारंग,सौरभ तिवारी,अमित पोर्ते, रितेश मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान राह है।
0 Comments