Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिग ब्रेकिंग: रपटा बिलासा चौक के पास अज्ञात बाइक सवारों ने ज्वेलरी दुकान के व्यवसायी से की 5 से 6 लाख के जेव्लरी की लूट....,पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज...

बिलासपुर 29 जनवरी 2022।बिलासपुर रपटा चौक पर अज्ञात बाइक सवारों ने एक बुजुर्ग से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी पहले से स्कूटी सवार व्यवसायी विक्की सोनी की रेकी कर रहे थे।
जैसे ही मौका मिला आरोपियों ने व्यवसायी से बैग छीना और बाइक पर सवार होकर हटरी चौक की ओर फरार हो गए। इधर घटना की सूचना पाकर अलर्ट हुई पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के चारो तरफ आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

(लूट के बाद पूछताछ करती पुलिस)

मिली जानकारी के अनुसार कुछ ही देर पहले रपटा चौक पर अज्ञात दो युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। चिंगराजपारा की तरफ से आ रहे एक स्कूटी सवार एक बुजुर्ग पेशे से सोनार से अज्ञात बाइक सवारों ने ज्वेलरी से भरे बैग को लूटा और फर्राटे से भाग निकले।
(प्रार्थी से जानकारी लेती पुलिस)


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोने चांदी ज्वेलर्स दुकान के मालिक विक्की सोनी के पीछे पीछे आ रहे थे जैसे ही रपटा चौक के पास एक कार गुजरी विक्की सोनी कुछ देर के लिए वहां ठहर गए बस इसी का फायदा उठाकर एक युवक बाइक से उतरा और विक्की सोनी के पास से रखा बैग लेकर बाइक में बाइक फरार हो गया फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और पीड़ित से पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments