बिलासपुर 30 जनवरी 2022।बिलासपुर सकरी थानांतर्गत उसलापुर के वार्ड नंबर तीन साईंनगर क्षेत्र में 16-17 जनवरी की मध्यरात्रि एक युवती की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिली थी। बीते कल पीड़ित परिवार के लोग कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने आए थे।
परिवार के समर्थन में कुछ राजनीतिक पार्टियों के सदस्य भी उपस्थित थे। करेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने आए लोगों ने मीडिया से कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही है। रिपब्लिकन पार्टी की नेता उषा आफले ने कहा कि कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उन्होंने युवती का फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग की है।
एडिशनल एसपी (शहर) उमेश कश्यप ने कहा कि परिवार के द्वारा जो भी बातें पुलिस को बताई गई हैं उन सभी बिंदुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
0 Comments