Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रेल्वे की संपत्ति की चोरी एक चोर सहित दो कबाड़ी आरपीएफ की गिरफ्त में...,सरकण्डा का चर्चित कबाड़ी संतोष रजक पर आरपीएफ पुलिस की कार्यवाही....

बिलासपुर 13 जनवरी 2022।बिलासपुर ट्रैक मशीन टूल समेत समान के साथ एक आरोपित व दो कबाड़ियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया गया है।आरोपितो के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बल सदस्यों के साथ एसएसई ट्रैक मशीन कार्यलय के पास जांच कर रहे थे,इसी दौरान उनकी नजर एक स्कुटी सवार पर पड़ी वह स्कुटी में कुछ समान रखा हुआ था। जिसकी जांच करने पर उसके पास से एक ट्रैक मशीन टूल पाया गया।
जिसके बाद उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजू साहू 22 वर्ष निवासी चिंगराजपारा का रहना बताया जप्त रेल संपत्ति के बारे में जानकारी लेने पर उसने आरपीएफ को बताया कि इससे पहले भी वह दो टूल चाटीडीह संजय नगर निवासी कबाड़ी असगर खान 41 वर्ष को बेचा है।आरोपी के बताये अनुसार आरपीएफ की टीम ने कबाड़ी असगर खान की दुकान पर दबिश दी जहाँ पर एक ट्रैक मशीन टूल जप्त किया गया एक और टूल के बारे में कबाड़ी असगर से पूछताछ की गई तो उसने दूसरे टूल को कबाड़ी संतोष रजक बेचना बताया जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने चाटीडीह निवाड़ी कबाड़ी संतोष रजक के कबाड गोदाम में दबिश दी जहाँ पर रेलवे की संपत्ति जप्त की गई।जिस पर आरपीएफ ने युवक समेत दोनों कबाडियों के खिलाफ 3 ए आरपीयूपी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।जप्त रेल्वे की संपत्ति की कीमत करीब आठ हजार पांच सौ रुपये आंकी गई है ।


सरकण्डा का चर्चित कबाड़ी संतोष रजक कुछ पत्रकारों व कुछ पुलिस वालों की शह पर चलता है अपना अवैध कबाड का करोबार...


आपको बता दे कि  सरकण्डा का चर्चित कबाड़ी है संतोष रजक जो अपने आप को बिलासपुर शहर का बड़ा कबाड का कारोबारी बताता है। सूत्रों की माने तो यह  कबाड़ी कुछ पत्रकारों व कुछ पुलिस वालों की शह पर अपने अवैध कबाड के कारोबार को संचालित करता है।जैसे ही इसके कबाड के कारोबार पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है तो इसके चाहने वाले कुछ पत्रकार तुरन्त वहां पहुच जाते है।ऐसा ही आरपीएफ की कार्यवाही में भी हुआ पर इस बार कबाड़ी के चाहने वाले पत्रकार की आरपीएफ के सामने नही चली व आरपीएफ ने कबाड़ी संतोष रजक को गिरफ्तार कर लिया जिसमे की एक पत्रकार रात तक कबाड़ी संतोष रजक को छुड़ाने की बहुत कोशिश करता रहा पर रेल्वे पुलिस के आगे उसकी कुछ भी नही चली।इससे पहले भी थाना चकरभाठा में कुछ दिनों पहले संतोष रजक का कबाड से भरा ट्रक पकड़ाया था तब भी यही पत्रकार वहां भी कबाड़ी संतोष रजक के ट्रक को छुड़ाने पहुच गया था पर वहां भी इसकी एक नही चली और यह बेचारा मुह लटकाए वापस आ गया था।

Post a Comment

0 Comments