बिलासपुर 10 जनवरी 2022।बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन किए जाने की मांग की जा रही है। आज सीएमडी महाविद्यालय में संघर्ष पैनल के संस्थापक व पूर्व छात्रसंघ सचिव आकाश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने सीएमडी एवम बिलासपुर विश्वविद्यालय प्रबंधन को मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा ऑनलाईन करवाने के संबंध में अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
महाविद्यालय में ऑफलाइन परिक्षा कराई जा रही थी covide 19 (omicron) के संक्रमण को देखते हुए छात्रों ने अपनी मांग रखी हैं जिसमें प्राचार्य ने छात्र हित में उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। जिसमें संघर्ष पैनल के सभी छात्रा /छात्राए उपस्थिति रहे ।इसके पहले भी पूर्व छात्र संघ सचिव आकाश यादव एवं उनके टीम के द्वारा कई समस्याओं को लेकर कॉलेज की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए ज़रूरी सुझावों के साथ कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। आकाश यादव के इन प्रयासों का असर भी हुआ है और छात्रहित में कई ज़रूरी मुद्दे उनके नेतृत्व में उठाए गए हैं।
0 Comments