बिलासपुर 09 जनवरी 2022।बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।जिस थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा मुखबिर लगाकर अवैध कारोबारियों पर नजर रखी जा रही थी कि आज थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह को मुखबिर से सूचना मिली कि चुचुहियापारा ओवर ब्रिज के पास कुछ लोग ताशपत्ती पर पैसे के हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।जिस सूचना को थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर टीम बना कर चुचुहियापारा ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की जिसमे 06 जुआरियो को मौके से रंगे हाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया कुछ जुआरी मौका पाकर भागने में सफल हुऐ मौके से पकड़ाये जुआरियो से ताशपत्ती व नगद रकम 21 हजार 7 सौ तीस रुपये जप्त किया गया है।
पकड़े गए जुआरियो में...
1.संतोष कुमार यादव पिता गेंद राम यादव उम्र 38 वर्ष निवासी पोर्टल खोली।
2.रेहान खान पिता मरहूम रिजवान खान उम्र 35 वर्ष निवासी नजर लाल पारा।
3.शाहजहान अली पिता निजामुद्दीन अली उम्र 49 वर्ष निवासी गणेश नगर चुचुहियापारा
4.विजय कुमार पिता स्व. दातादी उम्र 61 वर्ष निवासी गणेश नगर चुचुहियापारा
5.अब्दुल सलीम पिता मरहूम अब्दुल करीम उम्र 52 वर्ष निवासी गणेश नगर चुचुहिया पारा
6.अभिजीत कुमार चटर्जी पिता एस के चटर्जी उम्र 31 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह,प्र.आर. मनोज सिंह राजपूत, अनिल साहू आर. मिथिलेश सोनी,बोधु कुमार,कमलेश शर्मा, रजनीश पांडे, आफाक खान की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments