बिलासपुर 04 दिसंबर 2021।बिलासपुर में शनिवार की शाम एक चलती कार में आग लग गया। देखते-देखते कार जिला परिसर के मुख्य मार्ग पर धू-धू कर जलने लगी,जब तक आग में काबू पाया जाता तब तक कार जलकर खाक हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक कार में सवार दो युवक बाल बाल बच गए है। समय रहते कार से बाहर निकलकर कार सवार युवकों ने अपनी जान बचाई है।
आपको बता दे की यह पूरी घटना शनिवार शाम की है जब कोनी निवासी कार सवार दो युवक कोनी से मंगला की तरफ जा रहे थे। इस बीच उनकी कार जिला न्यायालय के सामने पहुंची ही थी कि कार के अंदर से उन्हें कुछ जलने का दुर्गंध आने लगी जिस पर कार सवार युवक कुछ समझते इससे पहले ही अचानक कार के इंजन से आग की लपटें उठने लगी और इस दौरान आनन-फानन में कार सवारों युवकों ने बीच सड़क में ही कार रोककर अपनी जान बचाई है। इस बीच देखते ही देखते मुख्य मार्ग में ही कार धू धू कर जलने लगी,हालांकि इस बीच दमकल टीम को इसकी सूचना दी गई थी। पर दमकल की टीम जब तक आग पर काबू पा पाती इससे पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट से कार में आग लगी होगी।
0 Comments