Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

न्यायधानी में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर बेख़ौफ़ जारी फर्जीवाड़ा..., सरकण्डा थाना में ठगी की शिकार हुई महिला 11 महीनों से एफआईआर के लिए लगा रही चक्कर...,पीड़िता ने मीडिया से सहयोग व न्याय दिलाने लगाई गुहार...

बिलासपुर 05 दिसंबर 2021।बिलासपुर ज़रूरतमंदों के लिए चलाई जा रही सरकारी आवास योजनाओं में घर दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के कई मामले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में लगातार सामने आ रहे हैं,हालाँकि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए चढ़ावा चढ़ाने की रस्म पुरानी है।कुछ कमीशन लेकर घर दिलवा देने की शिकायतें तो अक्सर मिलती रहती हैं लेकिन हाल फ़िलहाल में उजागर हो रहे मामलों में आरोपियों ने इससे एक कदम आगे की धोखाधड़ी की है। नगर निगम की फ़र्ज़ी रसीदें बाक़ायदा सील लगाकर जारी की गईं. लोगों ने लाखों रूपए भी दिए और किसीको घर भी नहीं मिला, दस लाख उनतालीस हज़ार रुपयों की ठगी का शिकार हुई एक महिला का कहना है कि सरकंडा पुलिस उसे 11 महीनों से घुमा रही है लेकिन FIR नहीं लिख रही है।

धोखाधड़ी का शिकार हुई ये महिला हैं खमतराई क्षेत्र की रहने वाली विजयलता सोनी,तकरीबन दो साल पहले सौरभ दुबे नाम के एक व्यक्ति ने इनसे संपर्क किया और बिलासपुर के कांग्रेस भवन के सामने इनसे मुलाक़ात की,सौरभ दुबे नाम के इस व्यक्ति ने महिला को कहा कि कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं के साथ मेरा उठाना बैठना और अच्छी सेटिंग है मैं तुम्हें प्रधानमन्त्री आवास योजना वाला घर दिलवा दूंगा विजयलता उसके झांसे में आ गईं और उनको देख उनके सगे सम्बन्धी भी फंस गए, विजयलता बताती हैं कि कुल मिलाकर दस लाख उन्तालीस हज़ार रूपए ये ठग अब तक डकार चुका है।


सौरभ दुबे का सोशल मीडिया अकाउंट देखने पर मालूम चलाता है कि इसने कांग्रेस में मंत्री कवासी लखमा और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जैसे बड़े नेताओं के साथ की तस्वीरें अपलोड कर रखी हैं. ऐसे ही बड़े नेताओं के साथ सम्बंध होने की बात कहकर ये लोगों से पैसे ऐंठता है. फ़ेसबुक में ये अपने आप को कांग्रेस सेवादल का जनरल सेक्रेटरी बताता है।


कुछ समय पहले शहर के एक व्यापारी ने सिविल लाईने थाने में इसके खिलाफ़ रुपयों के लेनदेन सम्बन्धी धोखाधड़ी की शिकायत की थी पर वहां दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर मामला रफ़ादफ़ा कर दिया गया।आरोपी को बचाने का ये भी अच्छा तरीका,समझौता करवा दो।

किसी भी सामान्य मिडिल क्लास परिवार के लिए दस लाख रुपयों की ठगी उसका जीवन अस्त व्यस्त कर देने वाली घटना होती है।

न्याय की उम्मीद लिए विजयलता सोनी पिछले एक साल से सरकंडा थाने के चक्कर काट रही हैं. कोई कार्रवाई करना तो दूर, एक साल में सरकंडा पुलिस ने उनकी FIR तक नहीं लिखी है।

बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब सरकंडा पुलिस ने पीड़ित महिला से ही रिश्वत मांग ली।

विडियो में विजयलता ने रिश्वत मांगने वाले पुलिसकर्मी का नाम भी बताया है। रिश्वत मांगते पुलिसकर्मी और उन्हें प्रश्रय देते थानाप्रभारी प्रार्थियों, पीड़ितों और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा कर रहे हैं।इस मामले से सरकंडा पुलिस की नियत पर शक पैदा हो जाना लाज़मी है।खैर अब देखने वाली बात ये है कि नए बिलासपुर एसपी के आने के बाद क्या पीड़ित महिला को न्याय मिल पायेगा। क्या ठगी करने वालो पर अपराध दर्ज हो पायेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

Post a Comment

0 Comments