बिलासपुर 25 सितंबर 2021।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के तारबाहर थाने में बीती शाम बनी गैंगवार स्थिति को लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक गंभीर नजर आ रहे हैं।आज तारबाहर थाने पहुंच कर उन्होंने कल के मामले की जानकारी ली एवं दोनों पक्षों के उत्पाती की लोगों की लिस्ट बना कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।
दरअसल कल शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवकों की लड़ाई हुई थी जिसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे हुए थे जहां थोड़ी देर बाद दोनों गुटों के सैकड़ों लोग थाने के सामने हथियार लेकर पहुंच चुके थे। जिसके बाद थाने के सामने ही गंभीर स्थिति पैदा हो गई थी। घंटे भर तक चले खींचतान के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप पहुंचे थे और वहां मौजूद दोनों गुटों के लोगों को खदेड़ा था।
इतना ही नहीं शहर के अलग-अलग जगह एकत्रित होने वाले लोगों को पकड़ने का काम भी पुलिस ने किया, लेकिन उससे पहले जो स्थिति उत्पन्न हुई थी वह कहीं ना कहीं बिलासपुर पुलिस के लिए गंभीर सवाल पैदा करने वाली थी।इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक अब गंभीर नजर आ रहे हैं।
और उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर दोनों गुटों के लोगों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है, इतना ही नहीं अब इन लोगों के अपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जाएगा। उसके बाद उन पर कड़ी कार्यवाही करने के मूड में भी बिलासपुर पुलिस नजर आ रही है।
प्रदेश भर में हो रही चर्चा,
पिछले कुछ दिनों में थाने और उसके सामने में लोगों को एकत्रित होने के दो मामले आ चुके हैं। जिसके बाद अब प्रदेशभर में बिलासपुर पुलिसिंग को लेकर सवालिया निशान भी खड़े होने लगे हैं।राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री के प्रदेश लौटने पर मीडिया ने बिलासपुर में हुई घटना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया। इतना ही नहीं घंटे भर तक एक-दूसरे के खून के प्यासे लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ाई से त्वरित कार्यवाही न होना भी सवालों का मुख्य कारण है।
0 Comments