बिलासपुर 26 सितंबर 2021।बिलासपुर आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद के लिए "विभागीय पदोन्नति परीक्षा" का रेंज स्तरीय आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें बिलासपुर रेंज के प्रधान आरक्षक के कुल 268 रिक्त पदों व सहायक उप निरीक्षक के 123 पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया की जा रही है। दिनांक 16 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक आयोजित शारीरिक स्वस्थ्यता परीक्षा में कुल 791आरक्षको व कुल 294 प्रधान आरक्षको ने भाग लिया । आज दिनांक 26/9/ 21 को कुल 746 आरक्षक व 285 प्रधान आरक्षको के द्वारा लिखित परीक्षा दी जा रही हैं।
0 Comments