बिलासपुर।छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में भले ही छत्तीसगढ़ की शराब नही मिल पा रही हो पर यंहा एमपी की शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है और जिले का आबकारी विभाग अपनी आंख में पट्टी लगाए बैठा है। इससे पहले भी जिले में बड़ी मात्रा में एमपी की शराब पकड़ाई थी।जिसे आबकारी विभाग ने पकड़ा था।
सोमवार की देर रात सरकंडा पुलिस ने मध्यप्रदेश से शराब लाकर शहर में खपाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है । आरोपी अपनी स्कूटी में घूम घूम कर सरकंडा क्षेत्र में शराब बेचने का गोरखधंधा चला रहा था। और यहाँ के एरिया इंस्पेक्टर को भनक तक नहीं लगी क्या ऐसा हो सकता है? आपको बता दें गिरफ्तार आरोपी मनीष मलघानी पिता त्रिलोक मलघानी ( 22 ) के स्कूटी सीजी 10 ईपी 0649 की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी से सरकण्डा पुलिस ने 54 नग मध्यप्रदेश की शराब जप्त की है । आरोपी के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
क्या कर रहें है आबकारी विभाग के एरिया इंस्पेक्टर?
जबकि ये काम आबकारी विभाग के एरिया इंस्पेक्टर रवींद्र पांडेय का था, पर लगता है साहब को मुफ्त में बैठ के खाने की आदत पड़ गई है। आपको बता दें रविन्द्र पांडेय पिछले कई सालों से बिलासपुर में जमे हुए है। इनका कई बार ट्रांसफर भी हो चुका है, पर साहब की ऊपर तक पहुंच होने के कारण इन्हें बिलासपुर से कोई हिला नही पा रहा है। और जब आखिरी बार इनका ट्रांसफर आदेश आया तो जनाब उच्च न्यायालय की शरण मे चले गए, कुल मिलाकर रविन्द्र पांडेय बिलासपुर का मोह त्यागना नही चाहते और बिना कुछ किए सिर्फ मलाई खाना चाहते है।
भनक तक नही लगी एरिया इंस्पेक्टर रविंद्र पांडे को?
रवींद्र पांडेय के क्षेत्र में बड़ी मात्रा में एमपी की शराब पकड़ाई है पर साहब को भनक तक नही लगी, कही ऐसा तो नही की इन्ही के शह पर ही सब गोल माल हो रहा है। अगर ऐसा है तो इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को जांच कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए पर ऐसा होगा या नही इस पर कुछ कहा नही जा सकता क्योंकि साहब का उठना बैठना तो ऊंची पहुंच वालों के साथ है। जिले के आबकारी विभाग में इन दिनों क्या चल रहा है ये समझ से परे है।बहरहाल अब देखना होगा कि रवींद्र पांडेय के ऊपर कोई कार्यवाही होती भी है या नही?
0 Comments