Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शहर का नामचीन रशुखदार चर्चित कबाड़ी संतोष रजक सरकण्डा पुलिस की गिरफ्त में,कबाड़ी संतोष रजक से पुलिस ने 18 क्विंटल अवैध कबाड़ जप्त कर किया गिरफ्तार


बिलासपुर।शहर व सरकण्डा के चर्चित व रशुखदार कबाड़ी पर आखिरकार सरकण्डा पुलिस ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए 18 क्विंटल अवैध कबाड़ जप्त कर कबाड़ी संतोष रजक को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उन्हें कई दिनों से संतोष रजक के अवैध कबाड़ के कारोबार की जानकारी मिल रही थी। जिस पर सोमवार को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि रशुखदार कबाड़ी संतोष अपने चांटीडीह स्थित कबाड़ गोदाम से अवैध कबाड़ का परिवहन कर रहा है जिसे गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते व दिशा निर्देश प्राप्त कर सरकण्डा  थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने टीम तैयार कर कबाड़ी संतोष के गोदाम के पास घेराबंदी कर आरोपी संतोष रजक को 18 क्विंटल अवैध कबाड़ के साथ गिरफ्तार कर अवैध कबाड़ जप्त कर लिया है।कबाड़ी संतोष रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी पर 41(1-4) जा0 फ़ौ0/379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दे कि संतोष रजक शहर का व सरकण्डा का नामचीन व रशुखदार कबाड़ी है जो अपनी रशुखदारी के बल पर अपना कबाड़ का कारोबार संचालित करता है।पर आज सरकण्डा पुलिस के सामने इस रशुखदार  कबाड़ी की रशुखदारी नही चली और यह सरकण्डा पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Post a Comment

0 Comments