Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर शहर के नामचीन कबाड़ी के गोदाम पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध कबाड़ कारोबारी के गोदाम से पुलिस ने 2 टन 1 सौ 20 किलो अवैध कबाड़ किया जप्त,मामले में एक आरोपी गिरफ्तार पर कबाड़ का मुख्य सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर



बिलासपुर"24 जुलाई 2021। बिलासपुर में चल रहे अवैध कारोबारियों के ऊपर शिकंजा कसते हुए न्यायधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर आज दिनाक 24 जुलाई 2021 को  बिलासपुर के अवैध कबाड़ कारोबारी नामचीन कबाड़ी संतोष रजक के पेंड्रीडीह स्थित गोदाम पर बिलासपुर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।

जिस पर आज दिनाक 24 जुलाई  2021 को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि पेंड्रीडीह स्थित बिलासपुर का नामचीन कबाड़ी के गोदाम में चोरी का अवैध कबाड़ रखा हुआ है।जिस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध कबाड़ कारोबारी के ऊपर कार्यवाही का निर्देश दिया गया जिस पर (ग्रामीण) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा,नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) सृष्टि चंद्राकर के निर्देश पर हिर्री थाना प्रभारी के द्वारा अवैध कबाड़   कारोबारी संतोष रजक के गोदाम पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमें हिर्री पुलिस के द्वारा 2 टन 1 सौ 20 किलो.लोहे व टीने का अवैध कबाड़ जप्त किया गया है,और एक आरोपी फैज खान जो कि कबाड़ गोदाम का कर्मचारी गिरफ्तार कर धारा 41 (1-4) 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है,पर अवैध कबाड़ का मुख्य सरगना संतोष रजक अब भी फरार है जो इस अवैध कबाड़ गोदाम का मालिक है।इसी कबाड़ के गोदाम के मालिक का  एक और भी गोदाम सरकण्डा स्थित पुराने शनिचरी बाजार में भी है,जहाँ यह अपना अवैध कबाड़ का गोदाम रखा हुआ है पर सरकण्डा पुलिस इस अवैध कबाड़ गोदाम पर कार्यवाही नही करती यह बात समझ से परे है।सूत्रों की माने तो इस कबाड़ संचालक की पुलिस प्रशासन से अच्छी खासी सेटिंग है ऐसा इस कबाड़ के संचालक के द्वारा बोला जाता है।तबी तो सरकण्डा थाना क्षेत्र के कबाड़ के गोदाम पर कोइ कार्यवाही नही की जाती और अगर की जाती है तो वहाँ पुलिस की रेड से पहले ही पूरा अवैध कबाड़ गायब हो जाता है और पुलिस को कुछ भी अवैध कबाड़ नही मिलता या फिर पुलिस की रेड से पहले ही अवैध कबाड़ गायब कर दिया जाता है।सूत्रों की माने तो पूरा मामला सेटिंग का ही नजर आता है।

Post a Comment

0 Comments