बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात राय ने कोरोना काल मे लगातार अपनी सेवा देते आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच कोरोना का लहर अभी भी जारी है। बिलासपुर में 14 अप्रैल से लांकडाउन लगाया गया तब सभी कोरोना और पुलिस प्रशासन से डर के घर मे रहते थे लेकिन 17 वर्षीय युवा प्रभात राय ने अपने मित्रो के साथ शहर में घुम घुम कर बेजुबान जानवरों को भोजन कराये ये कार्य लागातार 101 दिन चला पानी गिरते में भी भीगकर बेजुबान जानवरों को भोजन कराया गया। ये कार्य 101 दिन चला है। ये कही ना कही बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय बन गया है। प्रभात राय ने कहा हम बेजुबान के साथ साथ जरूरत मंद की भी मदद करते रहते हैं। और आगे भी करेंगे इसमे मुख्य रूप से प्रभात के साथ रोहित, सीमित, सनी, अरुन, आयुश, दीपेन्द, गौरव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments