Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किराये के गुंडे से करवाई जा रही हत्या की कोशिश, आरोपी का कबूलनामा, निक्की माली ने दी प्रार्थी को जान से मारने की सुपारी



बिलासपुर"24 जुलाई 2021।बिलासपुर को संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है, लेकिन इन दिनों वह अपराध धानी बनने लगा है, जहां दिन दहाड़े ही किराए के बदमाश ऑटो डीलर की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं, आपको बता दे कि कुदुदंड पानी टंकी के पास रहने वाले अब्दुल राजू (बिल्ली खान)ऑटोडीलर हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार की दोपहर साप्ताहिक बाज़ार मुंगेली नाका में फल ले रहे थे,तभी उन पर कुछ लोगो ने मिर्च पाउडर डालकर उन पर हमला कर दिया लेकिन हमले से पहले अब्दुल राजू उनकी आहट को भांप लिया और सचेत होकर हमलावरों पर टूट पड़े,इस बीच 2 हमलावर भाग निकले और 1 को स्थानीय लोगो की मदद से पकड़ लिया गया,पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसे निक्की माली ने अब्दुल राजू पर हमला करने भेजा है, जिसे वह शनिवार को अंजाम देने आया था लेकिन उसका प्लान फेल हो गया और अब वह जा पहुंचा है। हवालात में लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई में ढीला पेंच नज़र आ रहा है पुलिस ने 1 हमलावर के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उसने मुख्य आरोपी निक्की माली के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नही किया है जिससे ऐसा लग रहा है मानो पुलिस निक्की माली को बचाना चाहती हो,जब हमलावर के बयान में साफ साफ आ गया है कि उसे निक्की माली ने अब्दुल राजू को मारने के लिए भेजा था तो यह मामला साफ साफ सुपारी किलिंग का नज़र आ रहा है लेकिन पुलिस अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी निक्की माली के खिलाफ कोई भी अपराध दर्ज नही की है, शायद पुलिस को किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है।

Post a Comment

0 Comments