Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छोटी सी उम्र में कोरोना महामारी मे जरुरत मंद की कर रहे मदद आज प्रभात और उनके साथियों ने खुद भोजन बनाकर जरुरत मंद को शहर में किया भोजन वितरण


बिलासपुर। कोरोना संक्रमण की महामारी पूरे विश्व मे लागातार जारी है। लेकिन इसी बीच समाजसेवी इस महामारी के बीच अपनी सेवा देने में कमी नही कर रहे हैं। आज प्रभात राय ने शहर मे घुम घुम कर जरूरत मंद को भोजन वितरण किये। छत्तीसगढ़  की न्यायधानी बिलासपुर 17 साल के युवा कार्यकर्ता प्रभात राय ने  इस महामारी मे जमीनी स्तर पर उतरकर लोगो की सेवा कर रहे हैं।प्रभात ने बिलासपुर में जब से लांकडाउन लगा है तब से वे बिलासपुर के हर क्षेत्र में जो भी गाय कुत्ता को लागातार भोजन करा रहे है । जरूरत मंद को प्रभात राय ने तत्काल राशन उपलब्ध भी करवा रहे हैं और साथ मे जगह पर सुखा सब्जी का भी वितरण किये है। प्रभात  ने कई कोरोना पाजिटिव घर मे जाकर राशन भी वितरण किये है।आज के भोजन वितरण के साथ साथ आज बेेेजुबान जानवर को भी भोजन खिलाया गया इस मे  मुख्य रूप से, सुमीत सिंह  गौरव रजक, सनी यादव, अरून मिश्चा का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments