Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्रकारों के विरुद्ध झूठे मामले दर्ज होने पर राज्यों के डीजीपी होंगे ज़िम्मेदार, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक को स्पष्ट दिया निर्देश


छत्तीसगढ़ 9 मई 2021।  पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ लगातार देश भर में कोरोनाकाल में दर्ज हो रहे मुकदमों को गंभीरता से लिया है।इस बाबत BSPS द्वारा गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिख कर संगठन ने इसे चौथे स्तंभ की निष्पक्षता पर हमला बताया है।

 
उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए पी सिंह ने उच्चतम न्यायालय में इस बाबत सुनवाई के दौरान पत्रकारों का पक्ष रखते हुए इस पर माननीय न्यायालय को संज्ञान में लेने का आग्रह किया, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई के दौरान सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि पत्रकारों के ऊपर समाचार संकलन को लेकर झूठे मुकदमे दर्ज करने पर न्यायालय की अवमानना का मामला दर्ज किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय के इस आदेश से देश भर के पत्रकारों ने स्वागत किया है।

Post a Comment

0 Comments