अंबिकापुर।कोतवाली पुलिस व स्पेशल पुलिस की टीम ने अंबिकापुर शहर के मोमिनपुरा व अन्य इलाकों में दबिश देकर 10 लाख रुपए की कफ सिरप व नशीली दवाइयों के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है। मुख्य आरोपी पूर्व में भी इसी अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था व जेल भी जा चुका है।
कोतवाली पुलिस व स्पेशल टीम ने नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये की नशीली दवा व कफ सिरप जप्त किया है। कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में लॉक डाउन लगा हुआ है इसी का फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा झारखंड से नशीली दवाओं को खरीदकर शहर में खपाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली व स्पेशल पुलिस की टीम के द्वारा मोमिनपुरा निवासी मो. याकूब के घर के पास दबिश दी गई जिस वक्त मो. याकूब नशीली दवाओं की खरीदी बिक्री कर रहा था,मौके पर पहुंची कोतवाली व स्पेशल पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मुख्य आरोपी मो.याकूब को गिरफ्तार कर आरोपी याकूब के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप व दवाओं को बरामद किया गया है।
जब्त अवैध दवाइयों व सिरप की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।मुख्य आरोपी के साथ पुलिस ने खरीददारो को भी गिरफ्तार किया है।इस मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसमे से एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया है।पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जब्त दवाइयों में एल्जीलम 0.25 एमजी के 28 हजार 500 टैबलेट, स्पॉस्मो प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सुल 11 हजार 88 नग तथा 252 नग आरसी कफ सिरप शामिल हैं। जब्त अवैध दवाइयों व सिरप की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में कोतवाली टीआई मनोज प्रजापति, एएसआई प्रमोद पांडेय, सरफराज फिरदौसी, डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, कुंदन सिंह, परवेज आलम, इम्तियाज अली, जितेंद्र मिश्रा व संजीव चौबे महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments