Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्षत्रिय उत्थान समिति सरकण्डा ने आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदेहप्रद मौत की न्यायिक जांच व जांजगीर एस. पी. पारुल माथुर को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग करते हुए आई जी को सौपा ज्ञापन

बिलासपुर"नीरज शुक्ला"21मई 2021। जांजगीर जिला के शक्ति थाना में पदस्त आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदेहप्रद मौत 10मई को हुई है।
जिसे जिले में मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा उसकी मौत को दुर्घटना साबित कर दिया गया है।मामला संदेह के घेरे में है क्योंकि आरक्षक पुष्पराज सिंह के द्वारा निजी शोसल मीडिया फेसबुक आईडी में मौत से एक वर्ष पूर्व 10 अप्रैल 2020 को एक पोस्ट आरक्षक ने की थी जिसमे मौजूदा जांजगीर एस.पी.पारुल माथुर के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था।

इसी को देखते हुए क्षत्रिय उत्थान समिति सरकण्डा के द्वारा आई जी रतन लाल डांगी को आज दिनांक 21 मई को  आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदेहप्रद हुई मौत की न्यायिक जांच व जांजगीर एस पी पारुल माथुर को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग कर ज्ञापन सौपा गया है।
जिसमे समाज के अध्यक्ष नैन सिंह परिहार,राम श्री परिहार,राम किशोर सिंह गहरवार,रामचरित सिंह बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments