बिलासपुर'नीरज शुक्ला'4 मई 2021।छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ ही न्यायधानी बिलासपुर जिला के कलेक्टर ने लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया गया है।
बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने आदेश जारी करते हुए बिलासपुर में भी 15 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वही बिलासपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में रियायत भी दी गई है। जिसमें स्ट्रीट वेंडर ठेले व छोटे वाहनों के माध्यम से सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक फल सब्जी एवं अन्य सामग्रीयो की बिक्री कर सकेंगे वहीं चिकन और राशन सामानों की बिक्री सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी।
0 Comments