बिलासपुर"नीरज शुक्ला" 4 मई 2021।पश्चिम बंगाल में मतगणना के बाद टीएमसी के गुंडो के द्वारा भाजपा कार्यकर्तॎाओ पर हमला कर लगातार हत्या की जा रही है।
साथ ही गलत और अवैधानिक तरीको से टीएमसी द्वारा परिणाम घोषित कराने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष को सबूतो के साथ वर्तमान परिस्थितियो से बिलासपुर छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता और पश्चिम बंगाल में 16 विधानसभा के प्रभारी रहे डाॕ. मनीष राय ने अवगत कराया एवं आवश्यक तत्काल कार्यवाही की मांग की है। केन्द्रीय नेतृत्व से मांग भी की है कि तत्काल पुर्नगणना हेतु सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की जाये।जिससे ममता बनर्जी के निरंकुश और धोखाधडी वाली सरकार की सच्चाई पूरे देश के सामने लाई जा सके राय ने 3 मई को तत्काल राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव को सारी बातो की जानकारी और सबुत के साथ प्रस्तुत की चुनाव में किस प्रकार टीएमसी के गुंडो ने भाजपा के एजेंटो को मारपीट करके मतगणना से भगा दिया एवं पहले से ही कुछ ईवीएम मशीनो को केन्द्रों से हटा दिया गया था।
जिससे अपने हिसाब से टीएमसी परिणाम घोषित कर सके अंततः जो टीएमसी चाहती थी वही हुआ इन्ही सब गड़बड़ियो की तत्काल संज्ञान लेकर पुर्नगणना कराकर जनता व कार्यकर्ताओ की भावनाओ का सम्मान हेतु राय ने केन्द्र के नेताओ को कार्यवाही करने हेतु बंगाल में शांति व्यवस्था स्थापित करने के प्रयास में तेजी लाने कहा अब तक लगभग 32 भाजपा कार्यकर्ताओ की हत्याऐ हो चुकी हैं और राज्य सरकार बंगाल मूक दर्शक बनी हुई है। राय के दिए गए सबुतो और रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रीय नेतृत्व ने तत्काल संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव दो दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुँच चुके हैं और पिछले 2 दिनो में जिन कार्यकर्ताओ की हत्या हो चुकी है उन भाजपा कार्यकर्ताओ के घर जाकर सांत्वना देंगे और सभी की सुरक्षा हेतु बंगाल के राज्यपाल से मिलकर समीक्षा करेंगे आज राय के प्रयासों से ही सर्वोच्च न्यायालय में पुर्नगणना हेतु याचिका भी प्रस्तुत की जा चुकी हैं।
0 Comments