बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहारा समय Mp/Cg के चैनल हेड सुदेस तिवारी जी के द्वारा छत्तीसगढ़ की तेज तर्रार महिला पत्रकार प्रियंका कौशल को आज बतौर छत्तीसगढ़ में सहारा समय MP/CG न्यूज चैनल में बतौर स्टेट हेड के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई । वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती प्रियंका कौशल ने आज अपनी जिम्मेदारी सम्हालते हुए बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया है।
पत्रकार प्रियंका कौशल ने Etv Mp/CG सहित खबर-18 एवं Glibs सहित अनेको चैनलों एवं मीडिया संस्थानों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीमती प्रियंका कौशल के सहारा समय MP/CG में छत्तीसगढ़ स्टेट हेड के रूप में कमान सम्हालने के बाद निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ के पत्रकारिता में फिर से एकबार उनकी बेबाकी एवं कुशलता देखने को मिलेगा।
0 Comments