Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष की गुंडागर्दी से परेशान किसान अपनी शिकायत लेकर पहुंचे कोनी थाना

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की गुंडागर्दी से परेशान किसान अपनी शिकायत लेकर पंहुचे कोनी थाना, शिकायत देके लगाई गुहार की हमे आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने गुंडागर्दी करते हुए आने जाने के रास्ते को बंद कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रोहित सोनी पिता राजेश सोनी गोड़पारा निवासी हूं जो कि ग्राम बिरकोना पहनंबर 17 में हमारी ज़मीन खसरा नं. 58/4, 60 है हमारी ज़मीन में निस्तारी के लिए हमारी भूमि से लगा हुआ सरकारी जमीन पर प्रचलित आम रास्ता स्थित है।

जो हमारे अलावा 8 से 10 अन्य किसानों के निस्तारी हेतु उपयोग में आती है, उक्त रास्ते को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद साहू द्वारा बलात बंद किया जा रहा है, जब किसानों ने विनोद साहू से बात करने गए तो उन्होंने अपनी राजनीति और पंहुच का धौस दिखाकर किसानों को डराया धमकाया जिससे भयभीत किसानों ने कोनी थाने में इसकी शिकायत की है। किसानों का कहना है कि सरकारी राजस्व रिकॉर्ड व आसपास के लोगो से जानकारी तथा सीमांकन रिपोर्ट के अनुसार भी उक्त भूमि सरकारी धरसा हैं, जिसका इस तरह अवैध रूप से रोका जाना गलत है, पहले भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद साहू की शिकायत मिल चुकी है कि किसानों को डरा धमका कर आने जाने वाले सरकारी जमीन को अपना बता कर बंद कर दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments