Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कांग्रेस नेता तैय्यब ने पार्टी नेताओं की खोली पोल,पूर्व में विधायक पाण्डेय पर दगाबाजी का लग चुका है आरोप,पार्षद स्वर्णा शुक्ला पर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासी के समर्थन का आरोप


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर।शहर कांग्रेस कमेटी के कद्दावर नेता तैय्यब हुसैन और बिलासपुर विधानसभा विधायक शैलेष पाण्डेय के बीच इन दिनों विवादों की सुर्खियों के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे को लेकर गठित जांच दल से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।लेकिन यह विवाद का मुद्दा थमने का नाम ही नही ले रहा है विधायक शैलेष पाण्डेय के बाद कांग्रेसी नेता स्वर्णा शुक्ला ने ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन पर भीतरघात का आरोप लगाया है जिन आरोपो का खंडन करते हुए ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन द्वारा पूर्व में विधायक शैलेष पाण्डेय और पार्षद स्वर्णा शुक्ला सहित कई कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ भीतरघात की शिकायत पत्र का अवलोकन कराया गया है।
आपको बता दे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाल ही में जिले के प्रवास पर थे।जिस बीच विधायक पाण्डेय और ब्लाक अध्यक्ष के बीच विवादों की खबर को कांग्रेस पार्टी ने सज्ञान में लिया है इस मसले में कहा तो यह भी गया है कि ब्लाक अध्यक्ष और विधायक के बीच झूमाझटकी के साथ कॉलर पकड़ा-पकड़ी हुई है किंतु उक्त आरोपो को ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब ने नकारा है।

इधर इस मसले में कांग्रेस नेता आपसी रायसुमारी करना छोड़ आरोप-प्रत्यारोप का ताण्डव शुरू कर दिए है विधायक और ब्लाक अध्यक्ष के विवादों का सिलसिला थमा भी नही था कि कांग्रेसी पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने ब्लाक अध्यक्ष के बीच भीतरघात का आरोप लगाया है तो वही ब्लाक अध्यक्ष ने भी स्पष्टीकरण में विधायक शैलेष पाण्डेय,पार्षद स्वर्णा शुक्ला सहित कई कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ निगम चुनावी वक्त में भीतरघात का आरोप लगाया है ज्ञात हो कि कांग्रेस के कद्दावर नेता तैय्यब हुसैन वार्ड क्रमांक 31 के निगम चुनावी रण में शामिल हुए थे जिस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा है निगम चुनावी महासंग्राम के बीच पार्षद प्रत्याशी तैय्यब हुसैन ने विधायक पाण्डेय सहित कांग्रेसी नेताओं के ख़िलाफ़ भीतरघात करने की शिकायत कार्यकारी शहर अध्यक्ष के समक्ष बाकायदा शिकायत पत्र प्रस्तुत करके किया था शिकायत पत्र में कांग्रेस नेता तैय्यब हुसैन द्वारा विधायक शैलेष पांडेय पर अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्यासी के समर्थन का आरोप लगाया गया है साथ ही पार्षद स्वर्णा शुक्ला पर ब्राह्मण मतदाताओं को निर्दलीय प्रत्यासी शहजादी कुरैसी के पक्ष में मतदान देने की अपील करने का आरोप लगाया गया है

पूर्व में की गई शिकायतो के रंजिशवश विधायक शैलेष पाण्डेय और ब्लाक अध्यक्ष के विवादों में गरमाहट आ गई है

बीते दिनों विवादों की शुर्खियो के बाद ब्लॉक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन कांग्रेस पदाधिकारियों एवं पार्षदों के साथ राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अनुपस्थिति में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं प्रदेश  कांग्रेस उपाध्यक्ष खनिज निगम चेयरमैन गिरीश  देवांगन के समक्ष लिखित एवं मौखिक में अपनी बात रखी।उन्होंने यक्त घटना को नकारते हुए कहा कि झूमा-झटकी और कालर पकड़ने जैसी कोई बात विधायक से नहीं हुई. मैं अखबार में समाचार पढ़कर और न्यूज पोर्टल द्वारा यह खबर पढ़कर हतभ्रद रह गया, मुझे आत्मग्लानी हुई कि ऐसा भी हो सकता है. तैय्यब हुसैन ने पूरी बात संगठन महामंत्री एवं प्रदेश  उपाध्यक्ष के समक्ष रखी एवं गठित जांच टीम का स्वागत करते हुए कहा कि मैं समिति के समक्ष अपनी पूरी बात रखूंगा।

अब आगामी समय मे कांग्रेस पार्टी के नेताओ के बीच का दरार इस मसले को कहा तक लेकर जाता है इसका निर्णय तो गठित जांच दल की टीम ही कर पाएगी।

Post a Comment

0 Comments