बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।न्यायधानी में चोरी की वारदात है कि थमने का नाम नही ले रही है ।अब न्यायधानी की सड़कों पर लूटपाट भी शुरू हो चुकी है जैसा कि मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने काम से लौटकर पैदल वापस अपोलो स्थित अपने घर जा रही थी जैसे ही रिवर व्यू सड़क से जब शनीचरी के पास पहुंची तो अचानक दो युवक पहुंचे और युवती से मोबाईल लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इधर ओप्पो मोबाइल की कीमत करीब 9 हज़ार बताया जा रहा है जिसे युवती ने बड़ी मुश्किल से खरीदा है।
घटना के बाद युवती रोती बिलखती कोतवाली थाने पहुची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत करते हुए कोतवाली पुलिस से मोबाइल वापस दिलाने की मांग करती रही है।
फ़िलहाल मामले में कोतवाली पुलिस की तफदिश जारी है।
0 Comments