बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के द्वारा 27 जनवरी को सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियो की समीक्षा बैठक ली गई थी।
जिस पर लूट व चोरी के प्रकरणों में अंकुश लगाए जाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली निमेष बरैया के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर में हो रही लूट व चोरी के प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी करने पर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राहुल सिंह नामक व्यक्ति मोबाईल बेचने की फिराक में शनिचरी चौपाटी के पास ग्राहक तलाश कर रहा था।कोतवाली पुलिस ने तत्काल राहुल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी हिमांशु मानिकपुरी के साथ मिलकर शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में घूम घूमकर मोबाईल से बात करते हुए लोगो के मोबाईल को झपट्टा मारकर मोबाईल लूट व चोरी करने की घटना को अंजाम देना कबुल किया ।जिनकी निशानदेही पर आरोपियों से 06 नग एन्ड्राईड मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कुटी मेस्ट्रो सफेद कलर को जप्त किया गया। वही मोबाईल खरीददार कबीर मानिकपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments