Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जोन क्रमांक 02 के अध्यक्ष बंटी होरा ने "तुंहर सरकार तुंहर दुलार"निगम की पहल में लगातार 35 दिनों तक ई रिक्शा से आने का लिया निर्णय

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



रायपुर।रायपुर नगर निगम की अभिनव पहल "तुंहर सरकार तुंहर दुलार" कार्यक्रम का आज पहला दिन है।नगर निगम की इस अनोखी पहल से राजधानी वासियों को पर्यावरण सरंक्षण व स्वास्थ्य सुरक्षा का सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है।
"तुंहर सरकार तुंहर दुलार" 70 वार्डो में समस्या व समाधान को लेकर चल रहे शिविर में जॉन क्रमांक 02 के अध्यक्ष बंटी होरा ई रिक्शा से पहुंचे। आप को बता दे कि 35 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में तमाम अधिकारी कर्मचारीगण सरकारी वाहन का उपयोग नही कर रहे है।

जोन क्रमांक 02 के अध्यक्ष बंटी होरा ने कहा कि "तुंहर सरकार तुंहर दुलार"निगम की इस पहल में लगातार 35 दिन तक ई रिक्शा से आने का निर्णय लेता हूं। साथ ही कहा कि जनता से अपील करता हु की हम सभी एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम में शामिल हो। जिससे पर्यावरण व स्वास्थ्य दोनों पर इसका अच्छा असर पड़ेगा।आपको बता दे कि बंटी होरा के साथ पार्षद अनवर हुसैन और अमितेश भारद्वाज भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments