Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सकरी गोलीकांड: संदेहियों से मिले अहम सुराग, पुलिस टीम कर रही छापेमारी

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर। सकरी स्थित ज्वेलरी दुकान में हुए गोली कांड की जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले है। इसके बाद पुलिस की टीम संदेहियों को पकड़ने छापेमारी कर रही है।पुलिस जल्द ही मामले का राज खोल सकती है।


आप को बता दे कि सोमवार की रात करीब 8 बजे चार नकाब पोश सकरी स्थित सतिश्री ज्वेलर्स में घुसकर लूटपाट की कोशिश की थी। विरोध करने पर नकाबपोश अपराधियों ने दुकान संचालक आलोक सोनी को गोली मार दी थी।घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर जांच कर रही थी। पुलिस ने लूटपाट व चोरी के मामले में जेल से छूटे आरोपित के अलावा आसपास के संदेहियों से पूछताछ की है। इस दौरान एक संदेही से मामले में महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अलग-अलग टीम संदेहियों से पूछताछ कर रही है।उन्होंने ने बताया कि अब तक 100 से अधिक संदेहियों से पूछताछ की गई है ।इससे कई अहम जानकारियां मिली है।इसके आधार पुलिस अन्य लोगो को पकड़कर पूछताछ कर रही है।उन्होंने ने बताया कि गोलीकांड में शामिल युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments