Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गोआ शराब में पानी मिलाते आबकारी विभाग ने पकड़ा रंगे हाथों सुपरवाईजर व गार्ड को,मिलीभगत से चल रहा था शराब में पानी मिलाने का खेल, आबकारी विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही




बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।बिलासपुर बस स्टैंड शराब भट्टी उस वक्त खलबली मच गई जब गोवा विस्की में पानी मिलाकर आरोपियों को आबकारी निरीक्षक मुकेश ने पांडे रंगे हाथों पकड़ लिया, अंग्रेजी एवं विदेशी शराब दुकानों में शराब में पानी मिलाने की शिकायत मिल रही थी।

 
जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पांडे की सजगता से शराब दुकान में नजर जमाए रखे थे, आखिरकार उनकी पैनी नजर से आरोपी बच नही पाए और बस स्टैंड शराब दुकान में सुरक्षाकर्मियों व सुपरवाइजर ने शराब में पानी मिलाते पकड़ा गए,जिनके ऊपर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।मिली जाकारी के अनुसार शनिवार को विदेशी मदिरा दुकान पुराना बस स्टैंड बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे जाँच के दौरान सुरक्षा कर्मी राजकपूर टंडन पिता लच्छंन टंडन को गोवा स्पैशल विस्की के पाव का ढक्कन खोलकर पानी मिलावट करते रंगे हाथो आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय द्वारा पकड़ा गया।

जिसके कब्जे से सूजा,पानी का बाटल,खाली शीशी,साबुत ढक्कन,पानी मिलावट की गई 12 नग गोवा स्पेसल व्हिस्की जप्त किया गया।वही इस प्रकरण मे सुपरवाईजर सूर्यप्रकाश सिंह पिता चंद्रशेखर सिंह की भी संलिप्तता होने के कारण दोनो के विरुद्ध छ:ग:आब कारी अधिनियम की धारा 38 (A),39 (B),(C) के तहत प्रकरण कायम किया गया।

*बंद मिले कैमरे*
 
जांच के दौरान पता चला कि सुपरवाइजर व सुरक्षाकर्मी ने शराब दुकान के कैमरों को बंद कर रखा था। आबकारी उपायुक्त ने मामले की जांच का आदेश  दिया है।मामले में एक आबकारी निरीक्षक की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments