बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस विभाग के डायल 112 में पदस्त दो आरक्षकों पर एक किशोरी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।
नाबालिग की शिकायत पर जांच के बाद सरकंडा पुलिस ने आरोपी आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते अक्टूबर महीने में सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने सरकंडा थाने में शिकायत करते हुए डायल 112 में तैनात दो आरक्षकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। प्रार्थिया ने अपनी शिकायत में बताया, कि बीते अक्टूबर माह में वह सरकंडा क्षेत्र आई थी। इस दौरान डायल 112 के आरक्षक देवानंद केंवट और बृजेन्द्र राजपूत ने उसे पकड़ लिया व बाद में दोनों ने उसका नंबर लेकर डराने धमकाने लगे उसके बाद प्रार्थिया को आरक्षको ने बुलाया व उसके साथ दुष्कर्म कर छोड़ दिया। पीड़ित किशोरी ने इसकी जानकारी अपने परिवारजनों को दी। इसके बाद सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच पर शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि डायल 112 के दोनों आरक्षकों ने किशोरी को एक युवक के साथ पकड़ा था, लेकिन तब उन्होंने मोबाइल नंबर लेकर दोनों को छोड़ दिया था।बाद में किशोरी को फोन कर बुलाया, व उसे डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिसकर्मियों से पहले एक ऑटो चालक को भी किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि बहतराई निवासी पंचराम साहू उर्फ सोनू किशोरी को अपनी ऑटो में पुलिसकर्मियों के पास छोड़ने जाता व लाता था। आरोप है कि इस दौरान उसने भी मौका पाकर किशोरी से दुष्कर्म किया। इसकी भी शिकायत किशोरी ने थाने में की थी।जिसके बाद आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
0 Comments