Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकण्डा पुलिस द्वारा लापता बच्चो को 6 घंटो में ढूंढ निकाला गया,4 टीमो द्वारा लगातार पूरी रात बच्चों की की गई खोजबीन,सरकण्डा पुलिस ने बच्चो को सकुशल सुपुर्द किया परिजनों को,परिजनों ने की पुलिस की सराहना व किया आभार व्यक्त

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक दिनाँक 25 दिसंबर 2020 को प्रार्थिया उत्तरा सूर्यवंशी निवासी लिंगियाडीह ने थाना सरकण्डा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके पति व दो बच्चों सहित वह किराए के मकान में रहती है।रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करती है उसके पति एक सप्ताह के लिए हलवाई का काम करने बाहर गए हुए है।

दिनाँक 24 दिसंबर 2020 को सुबह 7:30 बजे वह अपने बेटे व बेटी जिनकी उम्र 10 वर्ष व 6 वर्ष घर मे छोड़कर मजदूरी करने चली गई थी।जब शाम को करीब 7:30 बजे घर आयी तो देखी की दोनों बच्चे घर पर नही थे जिसके बाद प्रार्थिया ने मकान मालिक से पूछने पर पता चला कि बच्चे दोपहर लगभग 1:30 बजे से घर मे नही है।जिसके बाद प्रार्थिया ने अपने रिस्तेदार व आसपास के लोगो से पूछताछ की पर बच्चो का कुछ पता नही चला जिसकी रिपोर्ट प्रार्थिया ने थाना सरकण्डा में गुम इंसान क्रमांक 161/2020 व 162/2020 दर्ज किया गया तथा प्रार्थिया द्वारा अपहरण की आशंका व्यक्त करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) निमिषा पांडेय को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा लापता /अपर्हत बच्चो की पतासाजी करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसका पालन करते हुए थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा 4 टीम गठित कर अलग- अलग क्षेत्रों में पूरी रात पतासाजी किया गया इसी दौरान एक टीम को सूचना मिली कि दो बच्चे उरतूम रोड के पास घूम रहे है। जिसकी सूचना पर तत्काल टीम मौके पहुची व बच्चो को सकुशल बरामद कर थाने ले आई पूछताछ में बच्चो ने बताया कि खेलते खेलते दोनों बच्चे अपनी मौसी जो कि उरतूम में रहती है के यहाँ जा रहे थे।बच्चो को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही व बच्चो की सकुशल वापसी पर सरकण्डा पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments