Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खुलासा: ग्रीन पार्क में सनसनी खेज दिलदहलाने वाले लूटकांड का पर्दाफाश, पुराना नौकर ही निकला लूटकांड का मास्टर माइंड,बिलासपुर पुलिस की 10 दिनों की अथक मेहनत ने दिलाई सफलता

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************




बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी में बीते 15 दिसंबर की शाम 7 बजे के लगभग घर में घुसकर की गई सनसनीखेज लूट का हुआ पर्दाफाश। मामले में मकान मालिक के कपड़ा दुकान में काम करने वाला पुराना नौकर ही वारदात का मास्टर माइंड निकला। आरोपियों से पुलिस ने 10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात के साथ नगद और घर के सामान बरामद किये है।

मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया, कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी के मकान में बीते 15 दिसंबर की रात करीबन सवा सात बजे 25-30 साल के दो युवक ग्रीन पार्क कालोनी निवासी प्रार्थी विनोद आडवानी के घर में घुस आए। घर में मौजूद विनोद आडवानी की मां पार्वती का मुंह बांध कर उनके पहने हुए गहने सोने का कंगन , सोने की माला , कान की बाली के साथ अलमारी में रखे सोने चांदी के गहने और नगद रकम को लेकर फरार हो गए।

पॉश कालोनी में हुई दिलदहला देने वाली लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव व सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे समेत पुलिस की टीम ग्रीनपार्क कालोनी जाकर घटना स्थल की बारीकी से निरीक्षण कर प्रार्थी एवं घर वालों से प्रारंभिक पूछताछ किया गया।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन पार्क स्थित मनोहर आडवाणी के घर में घुसकर महिला को घायल कर लुटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस की 8 टीम ने लगातार 10 दिनों की मेहनत के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, लूट की घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पुराना नौकर निकला। दरअसल आरोपी रवि भोसले पुराने हाईकोर्ट के पीछे अटल आवास में निवास करता है और कुछ सालों पहले आर आर कलेक्शन में काम करता था।काम के दौरान मालिकों द्वारा भेजे जाने पर आरोपी ग्रीन पार्क स्थित घर में आना जाना करता था। जिससे घर के बारे में आरोपी को सब कुछ पता था।
करीब 1 साल पहले कुछ विवाद की वजह से रवि ने काम छोड़ दिया था, लेकिन कुछ दिनों पहले अपने पुराने मित्र दीपक यादव के साथ मिलकर अपने मालिक के घर की रेकी कर लूट की योजना बनाई और 15 दिसंबर को शाम करीब 7:00 बजे मनोहर आडवाणी के घर में घुसकर महिला को घायल कर लूट की घटना को अंजाम दिया।
टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर संदेही युवक टिकरापारा निवासी रवि भोषले और उसके साथी देवनगर, कोनी थाना निवासी दीपक यादव को पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
बिलासपुर पुलिस ने 10 दिन के अथक मेहनत से आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही। टीम की प्रशांसा करते हुये बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने टीम के लिए 20 हजार रुपए और बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 10 हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा की  इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिस टीम के लिए अलग से 50 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है।

Post a Comment

0 Comments