बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
मुंगेली । मुंगेली की जिला व सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने अपने बंगले में साड़ी से लटक कर खुदखुशी कर ली है। 55 वर्षीय कांता मार्टिन के पति की मौत डेढ साल पहले हो चुकी है वह अकेले ही रहती थी।
रविवार की सुबह उनके बंगले के दरवाजे नही खुलने पर सीजेएम ने पुलिस को सूचना दी।इस पर पुलिस अधीक्षक बंगले पहुचे तो उन्होंने खिड़की से देखा कि वे साड़ी के फंदे से पंखे में लटकी हुई थी। गौर करने वाली ये बात है कि 10 साल पहले भी करहि गांव में उसी बंगले में एडीजे अमृता संजय लाल ने भी खुदखुशी की थी।डीजे की खुदखुशी की खबर से हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस जांच जुटी हुई है।
0 Comments