बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी कारगिल चौक की बताई गई है।
जहा एक युवक को पुरानी रंजिशवश आरोपियों द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुला दिया गया।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार मृत युवक रोशन यादव का विवाद विगत कुछ दिनों से आरोपी फिरोज से चल रहा था। आज दिनांक 13 नवंबर 2020 सुबह करीब 11 से 11:30 बजे के बीच सिंधी कालोनी कारगिल चौक में आदतन अपराधी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर रोशन यादव को मौत के घाट उतार दिया। पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या की कहानी बीते कुछ दिनों से रची जा रही थी। मौका पाकर आरोपीयो ने चाकू से वार कर 21 वर्षिय रोशन यादव को मौत की नींद सुला दिया।
21 वर्षिय रोशन यादव अपने पिता के साथ शुक्रवार को कारगिल चौक में रंगोली बेच रहा था। तभी चांटीडीह का रहने वाला आदतन अपराधी फिरोज अपने दो साथी अरमान और आकाश सिंह के साथ अलग अलग बाइक में पहुचा और सीधे रोशन पर हमला कर दिया। बीच बचाव में रोशन के पिता बल्लू यादव आ गए, उन्होंने फिरोज को पकड़ लिया मगर उसके 2 साथी अरमान और आकाश सिंह ने रौशन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे रोशन की मौत हो गयी। बताया जा रहा है आरोपी फिरोज किसी चोरी के मामले में पकड़ा गया था जिसकी जानकारी रोशन को थी और उसने पुलिस को बयान दिया था। इस बात से फिरोज नाराज था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के बाद पुलिस ने तीनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments