Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जुए में पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई हत्या,पत्नी से संबंध होने के शक पर की हत्या,हत्या के आरोपी को 12 घंटो के अंदर ही हिर्री पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायधानी में पिछले दो दिनों में चाकूबाजी से हुई दो मौते


बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर। न्यायधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते ही जा रहे है। अभी हाल ही में थाना सिविल लाइन के  क्षेत्र सिंधी कॉलोनी के कारगिल चौक में रंगोली के व्यापारी की दिन दहाड़े चाकू से हत्या कर दी गई थी। हालांकि सिविल लाइन की पुलिस के द्वारा आरोपियों को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया।


(मृतक सुनील अंचल)

ठीक इसी प्रकार घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।जहा जुए में पैसे के लेनदेन पर फिर आरोपी द्वारा चाकू से वार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है। 
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 15 नवंबर 2020 की रात 03:30 बजे प्रार्थी घनश्याम अंचल निवासी धौराभाठा द्वारा थाना हिर्री  में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसके पुत्र सुनील अंचल उम्र 21 वर्ष की आरोपी अरविंद धृतलहरे उर्फ सोनू के द्वारा चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 173/2020 धारा 302 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी हिर्री एस पी चतुर्वेदी के द्वारा घटना की जानकारी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड को दी गई।जिस पर अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी हिर्री द्वारा टीम बना कर आरोपी के धरपकड़ के लिए रवाना किया गया ।आरोपी की तलाश में पुलिस टीम द्वारा हर संभवित स्थानो पर दबिश दी गई 
मुखबिर से सूचने मिली कि आरोपी अपने घर मे छुपते छुपाते आया हुआ है।
(आरोपी अरविंद धृतलहरे उर्फ सोनू)

जिस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करने का अपराध काबुल कर लिया गया  प्रार्थी द्वारा प्रथम सूचना पत्र में जुए में हारजीत पर झगड़ा होने पर चाकू से वार कर हत्या करना बताया गया पर विवेचना के दौरान  कुछ महत्वपूर्ण तत्व सामने आए मृतक व आरोपी की पत्नी के बीच के संभन्धो पर शक करता था। इसी संभंध में आरोपी की पत्नी से आरोपी का दिनाँक घटना की सुबह झगड़ा हुआ था और उसकी पत्नी दिनाँक 14 नवंबर 2020 की सुबह अपने मायके चली गई थी।इसी बात से बदले की भावना से आरोपी द्वारा हत्या की योजना बना कर रामपुरी चाकू खरीदा गया था।जुआ में हारे हुए पैसे वापस करने के नाम पर जबरन विवाद करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिया। हिर्री पुलिस द्वारा आरोपी अरविंद धृतलहरे उर्फ सोनू उम्र 25 वर्ष निवासी धौराभाठा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व खून से सने कपड़े को बरामद कर लिया गया है। 
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हिर्री एस पी चतुर्वेदी,उप निरीक्षक बी आर धीरहे,प्र.आर. संजय श्रीवास्तव,आर.शत्रुहन कौशिक,बलराम विश्वकर्मा,विनोद कुमार सूर्यवंशी,प्रशान्त महिलांगे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments