बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।नगर निगम में अवैध कब्जा , शहर के अतिक्रमण को तोड़ने में लगा बिलासपुर नगर निगम का ज़ोन 3 अब अपने ही केम्पस में अतिक्रमण को रोकने में फिस्सडी साबित हो रहा है। वैसे तो नियम यह है की किसी भी शासकीय कार्यालयों के केम्पस में किसी भी प्रकार की धार्मिक व आधयात्मिक रूप से मूर्ति स्थापना या मंदिर बनाने का प्रावधान नहीं है
इसके विपरीत पहले तो नगर निगम के बड़े अधिकारियों ने मंदिर बनवाया उसके बाद उसी मंदिर की आड़ में ज़ोन क्रमांक 3 में अवैध निर्माण कार्य करवा कर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। बता दे कि इसकी जानकारी ज़ोन के वरिष्ठ अधिकारी को भी है पर वह मूकदर्शक हैं। बाकायदा जगह का अवलोकन कर अपने एक चहेते कर्मचारी को अवैध निर्माण कार्य की अनुमति देते हैं।
0 Comments