बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन साइबर 2020’ के तहत OLX पर सामान बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार साइबर सेल की मदद से सिटी कोतवाली और सरकंडा थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर राजस्थान के भरतपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।साइबर सेल की मदद से आरोपियों का राजस्थान के भरतपुर में होने का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने 11 दिनों तक स्थानीय वेशभूषा में रैकी करती रही।
भरतपुर पुलिस की मदद से सकरी, भरतपुर निवासी जाकर व कसाबनगर निवासी रुखमीन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि कामा निवासी मोहम्मद जाबिर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपियों से मोबाइल, बैंक खाता पासबुक, ATM कार्ड, नगदी रकम जप्त की गई है।शातिर आरोपियों ने दो लोगों को पलंग व एक्टिवा बेचने का झांसा देकर एक लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की थी। सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पलंग का OLX पर विज्ञापन देखकर कॉल किया था। आरोपियों ने उनसे 55 हजार रुपए ठग लिए थे। इसी प्रकार सरकंडा क्षेत्र के एक बुजुर्ग को एक्टिवा बेचने का झांसा देकर पेटीएम के जरिए किश्तों में ट्रांसपोर्ट के नाम पर 45990 रुपए ट्रांसफर करा लिए थे।बिलासपुर पुलिस का कहना है कि शातिर आरोपियों के द्वारा आर्मी जवान, अर्धसैनिक बल, पुलिस के जवान बनकर कम कीमत में कार, बाइक, मोबाइल और अन्य सामान बेचने का लालच देते हैं। आर्मी जवान की फोटो व सस्ता बिकता सामान देख लालच में आकर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।वाहन, मोबाइल और अन्य सामान पसंद आने पर तत्काल भुगतान न करें। एडवांस रकम के नाम पर आपसे धोखाधडी हो सकती है।
OLX या क्वीकर आदि पर पुलिस, आर्मी, अर्धसैनिक बल के सुरक्षाकर्मी के पहचान पत्र के नाम पर ठगी की जा रही है।किसी पर तत्काल विश्वास न करें।
पुलिस, आर्मी, अर्धसैनिक बल के सुरक्षाकर्मी के फोटो का भी उपयोग वाट्सप नंबर में ठग कर रहे हैं। ऐसे में उनके नंबर की भी जांच करने के बाद विडियो काल व सामने देखने के बाद ही सामान खरीदें।साइट पर खरीदी या बिक्री के लिए पोस्ट की गई वाहन, मोबाइल व अन्य सामान की केवल फोटो को देखकर सौदा न करें, सामान को जांच परख कर ही लेनदेन करें।
बेचते या खरीदते समय किसी भुगतान के लिए किसी लिंक पर क्लिक, ऑनलाइन पेमेंट न करें।
ऑनलाइन सामान खरीदते समय कैश आन डिलीवरी विकल्प का ही उपयोग करें। कम कीमत, आकर्षक मूल्य के झांसे में न आये।
0 Comments