बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 06/10/2020 को प्रार्थी नेलसन डेविड ने थाना सिरगिट्टी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की शाम 06:00 के करीब प्रार्थी अपने घर मे अपने भाई व मौसी से किसी घरेलु बात पर बातचीत कर रहा था। उसी समय हत्या की सजा काट रहा आरोपी तारन निर्मलकर जो अभी पैरोल पर छुटा है अपनी कार क्रमांक सी जी 10 एसी 2102 में अपने साथी बालू उर्फ संदीप दुबे के साथ हाथ मे तलवार लेकर व बालू चाकू लेकर प्रार्थी के घर पुरानी रंजिश को लेकर माँ बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर घर मे घुसकर मारपीट करने लगे ।
मारपीट करते हुए घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे व काँच के टेबल को तोड़फोड़ दिए। और साथ मे प्रार्थी के मोबाइल तथा सोने की अंगूठी को लूट कर बाहर से घर का दरवाजा बंद कर के चले गए।
जिस पर थाना सिरगिट्टी ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 459/2020 धारा 294,323,506,392,452,427,342,34 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीवद्ध कर आरोपियो की तलाश सरगर्मी से की आरोपियों को तिफरा से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपी तारन के कब्जे से एक डस्टर कार सीजी 10 ए सी 2102 व तलवार तथा आरोपी बालू उर्फ संदीप दुबे के कब्जे से चाकू जप्त किया गया।
लूट के मोबाइल व सोने की अंगुली को आरोपियों द्वारा नाले में फेंक देना बताया गया नाले में खोज बिन करने पर नाले में पानी का तेज बहाव होने पर मोबाईल व सोने की अंगुठी नही मिली। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
0 Comments