Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकंडा पुलिस द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर की गई कार्यवाही,49 हजार रुपये चोरी गई सारी रकम आरोपी के कब्जे से किया गया बरामद

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी टीकम सिंह पिता दादू सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी गीतांजली सिटी फेस 2 सरकंडा ने थाना सरकंडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह मछली पालन की ठेकेदारी का काम करता है।
दिनांक 07/10/2020 को वह रायपुर जाने के लिए अपने घर से 49 हजार पांच सौ रुपये लेकर निकल था।रास्ते मे प्रथम अस्पताल के पास कश्यप केन्टीन में बैठा व वही पर पांच सौ देकर शराब मगाई व शराब के साथ चखना भी मंगाया इसके बाद शराब लेकर नाग नगीन तालाब के पास छोटू के साथ शराब पी व उसके बाद टेंट हाउस वाले शीतल देवांगन के घर गया व उसके लड़के राहुल देवांगन से शीतल देवांगन के बारे में पूछा तो राहुल द्वारा  गया कि शीतल बाजार तरफ गया है।
जिस पर प्रार्थी उसी टेंट हाउस में नशे की हालत में सो गया जब 5:30 बजे प्रार्थी की नींद खुली तो पेंट ,टी शर्ट की जेब मे रखे 49 हजार रुपये नही थे।जेब मे रखे रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी ने इनकी रिपोर्ट थाना सरकंडा में कराई जिस पर थाना सरकंडा ने धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।
पतासाजी के दौरान संदेही राहुल देवांगन पिता चेतन देवांगन उम्र 18 वर्ष 07 माह निवासी गीतांजली सिटी फेस 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई,जिस पर आरोपी ने अपना अपराध कबुल कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की सारी रकम बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments