न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
*********************
डेस्क रायपुर। रायपुर पुलिस द्वारा जुआ ,सट्टा व क्रिकेट सट्टा खिलाने/खेलने वालों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रखने पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर के समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को जुआ ,सट्टा व क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर पुलिस को दिनांक 17,18 की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना आजाद चौक क्षेत्र के मोमिन पारा में कुछ लोगो द्वारा जुआ खेला जा रहा है।जिसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार किया गया तथा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रेड कार्यवाही कर 24 जुआरियो को गुल गोटी से जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 10 हजार 280 रुपये नगद व 23 मोबाइल फोन ,गुल गोटी जप्त किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना आजाद चौक में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीवद्ध किया गया ।सभी आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी ।जुआ ,सट्टा,व क्रिकेट सट्टा खेलने /खिलाने वालो के विरुद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पकड़े गये जुआरी,
1,अजील खान पिता जलाउद्दीन उम्र 60 वर्ष निवासी संतोषी नगर रायपुर।
2,जीतू उर्फ जितेंद्र कृपलानी पिता रमेश कृपलानी उम्र 28 वर्ष निवासी आर डी ए कॉलोनी इंद्रप्रस्थ रायपुर।
3, धर्मेंद्र पंडित पिता सुरेंद्र पंडित उम्र 30 वर्ष निवासी नेहरु भवन के सामने सुपेला दुर्ग।
4,मनोज बंसल पिता कुशल बंसल उम्र 32 वर्ष निवासी थोइलामी थाना तेंदुकोना महासमुद्र।
5,सुनील टंडन पिता हरिशंकर टंडन उम्र 30 वर्ष निवासी पिरदा विधानसभा रायपुर।
6, प्रवीण सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी बागबहरा महासमुद्र।
7, रवि मुंजर पिता राजेश उम्र 34 वर्ष निवासी शिवानंद नगर रायपुर।
8, गंजु अंगारे पिता स्व. सी एफ अंगारे उम्र 58 वर्ष निवासी आर डी एफ कॉलोनी रायपुर।
9, दिनेश महानंद पिता गदूर महानंद उम्र 28 वर्ष निवासी डब्लु आर एस कॉलोनी रायपुर।
10,मुकेश नारवानी पिता अमृत लाल नारवानी उम्र 38 वर्ष निवासी जनता कॉलोनी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
11,विमल जैन पिता केशव जैन उम्र 42 वर्ष निवासी आजाद चौक रायपुर।
12, मोईन खान पिता सलाम खान उम्र 50 वर्ष निवासी झंडा चौक टिकरापारा रायपुर।
13, संजय कुमार पिता लक्ष्मी चंद उम्र 46 वर्ष निवासी महावीर गायत्री विहार राजेन्द्र नगर रायपुर।
14, पंकज मुंजर पिता राजेश उम्र 33 वर्ष निवासी शिवानंद नगर रायपुर।
15, भुवन महानंद पिता गदूर महानंद उम्र 25 वर्ष निवासी डब्लु आर एस कॉलोनी रायपुर।
16, अमित दुआ पिता स्व. हरभजन सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 बागबहरा महासमुंद्र।
17, सतीश कुमार पिता स्व.रामकुमार उम्र 48 वर्ष निवासी बैरन बाजार कोतवाली रायपुर।
18, राजीव तिवारी पिता रामनरेश तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी सदर बाजार कोतवाली रायपुर।
19, गजानंद पटेल पिता उंगु राम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी जनता कॉलोनी रायपुर।
20, हैदर अली पिता जैहिद अली उम्र 25 वर्ष निवासी अग्रसेन चौक रायपुर।
21, विवेक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी बागबाहरा महासमुंद्र।
22, अन्नू हसन पिता जहूर मोहम्मद उम्र 57 वर्ष निवासी हांडी पारा रायपुर।
23, निर्मल जैन पिता जैव राज जैन उम्र 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती रायपुर।
24, प्रमोद यादव पिता दुखन लाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी चगोंराभाठा डी डी नगर रायपुर।
0 Comments