Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर में चल रहा अवैध जुआ ,सट्टे का खुले आम खेल, बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही सुस्त

न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************


बिलासपुर 17 अक्टूबर 2020 ।बिलासपुर शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में जुए और सट्टे का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। 
यह जानकारी पुलिस विभाग उच्च  अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को भी है। छिटपुट कार्यवाही कर ये प्रशंसा तो प्राप्त कर लेते हैं लेकिन इनकी कर्तव्य निष्ठा पर सदैव सवाल उठते हैं। समझ से परे है कि जब पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से लेकर जवानों तक को इस बात की जानकारी है। तो पुलिस जुआ, सट्टा व अवैध स्क्रैप और खड़ी गाड़ियों को काट देने वाले शहर के नामी गिरामी कबाड़ियों पर कार्यवाही क्यो नही करती ? मामला कहीं सेटिंग का तो नहीं

*इन जगहों पर सजती है जुआ की महफ़िल*

सरकंडा, बिरकोना खार, कोनी ,सीपत ,जाजी,सिरगिट्टी खार, और सबसे बड़ा फड़ थाना मस्तूरी से महज 500 मीटर की दूरी पर बीच सड़क पर चलता है।
ठीक इसी प्रकार से थाना कोनी से महज चंद कदमो से दूर भी एक बड़े फड़ का संचालन किया जा रहा है।
अब देखना है कि पुलिस विभाग कब तक इस जुआ व सट्टा व कबाड़ियों के अवैध कारोबार को बंद करा पाने में सफल होती है! बिलासपुरपुलिस को जुआ, सट्टा व अवैध कबाड़ियों की सूचना पर  कार्यवाही करने का आश्वासन तो दिया जाता है पर कार्यवाही की नही जाती ?  बताया जाता है कि जुए के एक फड़ में 50 से अधिक लोग दांव लगाने बैठते है।

*छोटे जुआरियो से खानापूर्ती*

बिलासपुर पुलिस शहर व गांव में टाइम पास के लिए जुआ खेलने वाले छोटे जुआरियो को पकड़ कर महज खानापूर्ती कर रही है। जिले में संचालित एक भी बड़े फड़ तक पुलिस के हाथ नही पहुंच पा रहे है। सूत्रों की माने तो पुलिस के उच्च अधिकारियों को 
इसकी जानकारी है । फिर भी वे हाथ पर हाथ धरे अनजान बने बैठे हैं। मामला थोड़ा अजीब है पर ऐसे अपराध लोगों के घरों को बर्बाद कर रहे हैं। छोटा बच्चा भी जानता है कि कहां क्या गलत है। अपराधियों को पनाह देना भी अपराध है।


Post a Comment

0 Comments