Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलकत्ता और हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में सटोरिये लगा रहे थे दांव,सरकंडा पुलिस ने चार सटोरियों को किया गिरफ्तार

न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
********************


बिलासपुर।सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा में हैदराबाद और कलकत्ता के बीच चल रहे मैच में सटोरियों को दांव लगाना महंगा पड़ गया,दरअसल सरकण्डा पुलिस को सटोरियों के द्वारा दांव लगाने की सूचना मिल गई,जिसके बाद सरकण्डा पुलिस ने सफलतापूर्वक सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी मुताबिक आज सरकण्डा क्षेत्र के चिंगराजपारा में कुछ सटोरियों द्वारा सट्टा लगाने की सूचना सरकण्डा पुलिस को प्राप्त हुई, जिसके बाद उक्त सूचना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई जिसके उपरांत पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के दिशानिर्देश पर टीम गठित करके चिंगराजपारा मोहल्ले में सूचनुसार सूर्या विहार जीवन शाह के घर पर दबिश दी गई,जिसके फलस्वरूप चार सटोरियों को कलकत्ता और हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगाते रंगेहाथो गिरफ्तार किया गया

पकड़े गए आरोपी

1मोनू उर्फ मुनेंद्र सिंह चौहान पिता श्याम सिंह चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा

2.जीवन शाह पिता जय देव शाह उर्म 49 वर्ष निवासी सूर्या चौक सरकण्डा 

3.गणेश यादव पिता ध्रुव यादव उम्र 55 वर्ष निवासी गणेश चौक सरकण्डा

4.रवि प्रधान पिता देव नारायण प्रधान उम्र 28 वर्ष निवासी सूर्या चौक सरकण्डा

बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय से निर्देश प्राप्त कर सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता व सरकण्डा स्टाफ ने उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका निभाई।

पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 4 (क)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा नगद 10 हजार 700,  एलईडी टी.वी सेटअप बॉक्स, तीन नग मोबाइल व सट्टा पट्टी जब्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments